बागपत, जुलाई 22 -- टीकरी निवासी पोतों ने दादी मां को हरिद्वार में गंगा स्नान कराया और अब उन्हें कांवड में बैठकर अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है। कावड़िया सुमित कुमार, अमित कुमार, रोहित, धेवता हिमांशु, राजा, दामाद अरविंद कुमार धनौरा टीकरी के रहने वाले हैं। बताया कि घर परिवार में सुख शांति के लिए भोले बाबा से दादी की लंबी उम्र की मन्नते की है। जिस पर हरिद्वार में दादी मां ओमबती को गंगा स्नान कराया। तथा हरिद्वार से पटरी की कावड़ बनाई। जिसमें दादी मां ओमबती को बैठाकर अपने भाइयों के साथ कांवड़ यात्रा के द्वारा अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...