लखनऊ, अगस्त 30 -- गोसाईंगंज के सलेमपुर में लोनी नदी में नहाने गए पोते-पोती की मौत से आहत दादी श्रीमती (65) की शनिवार को मौत हो गई। वह कुछ दिन से बीमार चल रहीं थी। पोते-पोती की मौत के बाद से उन्होंने खाना-पीना छोड़ दिया था। पोते-पोती के शव के पास दादी को भी दफनाया गया। दो दिन के भीतर परिवार में तीन लोगों की जान जाने से लोगों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। गोसाईंगंज के सलेमपुर निवासी साजन का बेटा गौरव (4) चचेरी बहन हिमानी (5) और साथी विराट के साथ शुक्रवार को लोनी नदी के किनारे खेलने गया था। खेलते-खेलते तीनों नदी में नहाने चले गए थे। गहने पानी में जाने से तीनों डूबने लगे थे। देखते ही देखते गौरव और हिमानी नदी में डूब गए थे। वहीं, विराट ने नदी किनारे लगी कुसा को पकड़ लिया था। चीख पुकार सुन पास में खेत में काम कर रहे लोगों ने विराट को बचा लिया था...