नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- कनाडा में अपने नवजात पोते-पोतियों से मिलने गए एक भारतीय शख्स ने ऐसी हरकत कर दी कि अब वह कभी कनाडा नहीं जा पाएगा। 6 महीने के विजिटर वीजा पर कनाडा पहुंचे जगजीत सिंह नामक इस शख्स के ऊपर सार्निया में दो लड़कियों को परेशान करने और उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। कनाडाई नागरिक ने उसे दोषी ठहराया है और अब उसे कनाडा से निर्वासित करके स्थाई प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक, 51 साल के जगजीत सिंह अपने पोते-पोतियों से मिलने के लिए जुलाई में कनाडा पहुंचे थे। यहां पर वह प्रतिदिन पड़ोस के हाई स्कूल के स्मोकिंग एरिया में जाने लगे। बात तब बिगड़ी जब सिंह ने हाई स्कूल की लड़कियों से बात करने और उनसे नशीली दवाईयों पर जानकारी लेने की कोशिश की। एक शिकायतकर्ता के मुताबिक जब उन्होंने इससे मना किया, तो सिंह ने जबरद...