संवाददाता, सितम्बर 18 -- यूपी में खीरी के निघासन कोतवाली क्षेत्र के दुबहा गांव में शराब पीकर पत्नी से झगड़ा कर रहे युवक ने बीचबचाव को आई बुजुर्ग दादी को भी डंडे से पीट दिया। बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद पोते ने शव को बाथरूम में बंद कर दिया। परिजनों की शिकायत पर पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। निघासन के दुबहा की रहने वाली 75 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव मंगलवार देर शाम बाथरूम में पड़ा मिला। उसके पोते पप्पू ने ग्रामीणों को बताया कि दादी बाथरूम में गिर गईं और उनकी मौत हो गई। इस दौरान घर पर महिला का पोता और उसकी पत्नी ही मौजूद थे। बुधवार को जब परिवार के बाकी लोग गांव पहुंचे तो बुजुर्ग महिला की पीटकर हत्या किए जाने की बात पता चली। यह भी पढ़ें- 11 करोड़ के बकाएदार को एसजीएसटी ने भेजा जेल, सख्त कार्रवाई से मचा हड़कंप बुजुर्ग...