एक संवाददाता, अगस्त 24 -- बिहार में एक युवक ने अपने ही दादा को चाकू से गोद कर मौत के घाट उतार दिया। सीतामढ़ी जिले में इस सनसनीखेज मर्डर से सभी सन्न हैं। बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पथराही गांव में शुक्रवार की रात पोते ने पारिवारिक विवाद में दादा की चाकू गोदकर हत्या कर दी। मृतक स्थानीय नवल किशोर ठाकुर (62) थे। मौत की सूचना पर पहुंची पुलिस ने भाग रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित नवीन ठाकुर का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया। जानकारी के अनुसार शुक्रवार रात करीब आठ बजे खाना खाकर नवल किशोर ठाकुर टहलने के लिए गांव में ठाकुरबाड़ी हनुमान मंदिर गए थे। टहलने के क्रम में ही रास्ते में उनका पोता पुरुषोत्तम कुमार ठाकुर म...