पलामू, दिसम्बर 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के बरांव गांव में रविवार के शाम में बाइक की चपेट में आने से 60 वर्षीया महिला की मौत हो गई। चैनपुर थाना के कटुअल गांव निवासी स्वर्गीय सरयू भुइयां की पत्नी शांति कुमार के शव का सोमवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया है। चैनपुर प्रभारी थाना प्रभारी रंजित मरांडी ने बताया कि बाइक की चपेट में आने से बुजुर्ग महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे रविवार की शाम में ही एमआरएमसीएच पहुंचाया गया जहां आन ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की ओर से थाना में सोमवार की शाम तक कोई आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही चै...