भागलपुर, सितम्बर 6 -- अकबरनगर थाना क्षेत्र के भवनाथपुर गांव स्थित ईट भट्ठा के समीप शुक्रवार को बाढ़ के पानी मे गंगा स्नान कर रहे पोते को बचाने में बुजुर्ग की मौत हो गई। मृतक की पहचान दामोदरपुर निवासी 75 वर्षीय जमाल डोम पिता स्व. सारथी डोम के रूप में हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जमाल डोम का पोता भवनाथपुर गांव के पुल के समीप आए बाढ़ की पानी में नहाने गया था। इस दौरान वह गहरे पानी में फंसने लगा। पोते की चीख-पुकार सुनकर दादा दौड़ते हुए पानी में कूद पड़े। लेकिन पैर फिसलने से वे खुद भी गहरे पानी में डूब गए। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं। करीब एक घण्टे के बाद ग्रामीणों के अथक प्रयास से शव को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया। पोस...