नर्मदापुरम, सितम्बर 22 -- मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिले के सिवनी मालवा तहसील में 4 महीने की बच्ची की हत्या उसकी दादी ने कर दी। पुलिस ने आरोपी दादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक दादी को पोते की चाहत थी, इसके चलते वह अपनी पोती से खुश नहीं थी।मुंह में कपड़ा ठूंसकर की हत्या दादी मीनाबाई की नाजायज चाहतों ने एक मासूम बच्ची की जान ले ली। पुलिस के मुताबिक बच्ची अपने झूले में खेल रही थी। उसकी मां घर के अंदर बर्तन धो रही थी। तभी बेरहम दादी आई और उसने बच्ची के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया। बच्ची की सांसे थम गईं।पोटली में बांधकर कुएं में फेंकी लाश मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वारदात को अंजाम देने के बाद दादी ने बच्ची को पोटली में बांधा और सूखे कुएं में फेंक दिया। लाश को ठिकाने लगाने के बाद घर आई और काम में...