भागलपुर, अगस्त 27 -- भागलपुर। बांका अमरपुर के रहने वाले बुजुर्ग अनिरुद्ध प्रसाद सिंह ने अपने पोते अभिषेक आनंद और एक निजी बैंक के स्टाफ पर धोखे से उनके खाते से 28 लाख रुपये की अवैध निकासी के आरोप में केस दर्ज कराया है। उन्होंने एसएसपी से शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली थाने में केस दर्ज किया गया। खाते में रजिस्टर्ड नंबर वाला सिम भी चोरी करने का आरोप लगाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...