सीतामढ़ी, जुलाई 6 -- चोरौत। चोरौत उतरी पंचायत के बिसनपुर गांव निवासी 85 वर्षीय वृद्ध महेन्द्र राय को उनके बहू द्वारा पिटाई कर दी गई हैं। महेन्द्र राय की ग़लती सिर्फ इतनी सी थी, की उसने अपने पोती से आंख में दवा डालने को कहा था। घायल वृद्ध किसी तरह भागकर सीएचसी पहुंचकर इलाज कराने पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उपचार शुरु कर दिया है। सीएचसी में इलाज के दौरान महेन्द्र राय ने बताया कि उसकी गलती सिर्फ इतना है कि अपनी पोती को अपने आंख में दवा डालने को कहा था। क्योंकि वह आंख का ऑपरेशन करा रखा है। दवा का नाम सुनते ही उसकी बहू रानी देवी गाली गली गलौज करते हुए उसपर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़ित वृद्ध बताया कि वह रेलवे में पैड मैन की नौकरी कर जमीन खरीद दिया, फिर घर बना दिया, और अब पेंशन भी उठाकर जब लाते है तो उसमें भी उन लोगों को भी घर चलाने के लिए कुछ रुपय...