सहारनपुर, मई 30 -- थाना गागलहेड़ी क्षेत्र के गांव कुतुबपुर कुसैनी में पांच माह की बच्ची इशिका की हत्या को लेकर पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। जानकारी के अनुसार पोती को ही नहीं बल्कि बहू को भी जान से मारने की तैयारी थी। इसके लिए शाम को ही ननद ने अपनी भाभी की चाय में नींद की गोलियां मिला दी थी। बहू के नशे में होने पर सास और अन्य आरोपियों ने पोती का गला रेत डाला। इसी बीच मां होश में आ गई और चिल्लाने लगी, जिससे उसकी जान बच गई मगर तब तक उसकी बच्ची को आरोपियों ने मार डाला था। पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर अदालत में पेशकर जेल भेज दिया है। मासूम इशिका की हत्या में पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को ही हिरासत में ले लिया था। आरोपियों से मामले में कड़ाई से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। पता चला की पोती ही नहीं बहू को भी मारने की स...