मुरैना, जून 18 -- मध्य प्रदेश के मुरैना में ऑनर किलिंग का ऐसा सनसनीखेज मामले मामला सामने आया है जिसने सबको दहला दिया है। यहां बेटी की मोहब्बत का एक परिवार दुश्मन बन गया और दादा ने समाज में अपनी इज्जत की खातिर अपनी ही पोती की ही गोली मारकर जान लेली। मामला यहीं शांत नहीं हुआ। बेटी की मौत के बाद परिजनों ने ऐसी झूठी कहानी रची कि पुलिस भी सोचने पर मजबूर हो गई। परिजनों ने इस हत्या को जमीनी विवाद बताकर विरोधी पर हत्या का आरोप लगा दिया। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की पड़ताल की तो पूरी कहानी सामने आ गई। मामला मुरैना जिले की बागचीनी थाना इलाके के बदरपुरा गांव का है। यहां बेटी के प्रेम प्रसंग से तंग आकर नाराज परिवार के लोगों ने ही युवती को तीन गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवती का नाम मलिश्का है और हत्या का आरोप उसके दादा पर ही है। दादा दूसरी...