संभल, मई 15 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के अख्तियारपुर चौबे गांव में आयोजित एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग करना एक बुजुर्ग को महंगा पड़ गया। पोती की शादी की खुशी में दादा हरिशंकर शर्मा ने खुलेआम 9 राउंड फायरिंग कर दी लेकिन यह खुशी अब कानूनी परेशानी में तब्दील हो गई है। दरअसल, 7 मई की रात गांव में हरिशंकर शर्मा की पोती की शादी थी। जयमाल के दौरान हरिशंकर शर्मा ने स्टेज के पास डीजे की धुन पर मौजूद रहकर धड़ाधड़ 9 राउंड फायरिंग की। इस दौरान वहां मौजूद कई लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हलचल मच गई। मामला संज्ञान में आने के बाद थानाध्यक्ष संजीव कुमार के निर्देशन में जांच शुरू हुई। जांच में पुष्टि होते ही दरोगा कृष्ण कुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया। बु...