बिजनौर, अगस्त 21 -- नूरपुर थाना क्षेत्र के गांव पीपला जागीर में तीन दिन से पोते को पुलिस द्वारा हिरासत में रखने से दादी की सदमे में मौत हो गई वृद्धा की मौत से गांव में पुलिस की कार्य शैली को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। जानकारी के अनुसार किशोर शाहवेज (14 वर्ष) पुत्र एहसान को नूरपुर पुलिस ने 17 अगस्त को इंस्टाग्राम पर तमंचे के साथ फोटो मिलने पर हिरासत में ले लिया था। शाहवेज के पिता को पैरालिसिस है। उसको पकड़ने पर दादी रशीदा (60) पत्नी हनीफ छुड़ाने के लिए भाग दौड़ कर रही थी। तीन दिन बीतने के बाद भी नूरपुर पुलिस ने उसको छोड़ नहीं। जिससे रशीदा काफी चिंतित थी। मंगलवार देर रात अचानक रशीदा की मौत हो गई। जिससे ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ गांव में हंगामा कर किया। बताया जाता है कि चांदप...