हाजीपुर, फरवरी 25 -- चेहराकलां। घर से गायब हो जाने पर दादा ने अपने पोता एवं पतोहू की खोज के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है। मामला कटहरा थाना क्षेत्र के मथना मिलिक गांव के श्याम चन्द्र भगत से संबंधित है। पुलिस को बताया गया कि अपने दो साल का पोता अंकुश कुमार एवं छोटकी पतोह सुलेखा देवी अहले सुबह घर से गायब होने बाद काफी खोजबीन किया गया। पतोह के मायके भी पता किया गया, लेकिन कहीं कुछ पता नहीं चला। पुत्र राजीव राजीव कुमार हैदराबाद में मजदूरी करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...