पटना, जुलाई 5 -- राजधानी पटना के बड़े व्यापारी और बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या की घटना ने पूरे बिहार को हिलाकर रख दिया है। जिसके बाद से खेमका परिवार दहशत में है। 7 साल पहले बेटे गुंजन खेमका की भी इसी तरह हत्या हुई थी। इस घटना के बाद उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा पीड़ित परिवार से मिलने घर पहुंचे। इस दौरान गोपाल खेमका की मां का रो-रोकर बुरा हाल था। डिप्टी सीएम ने उन्हें सांत्वना देते हुए जल्द से जल्द इस हत्याकांड को अंजाम देने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इस दौरान गोपाल खेमका ने मां ने कहा कि पहले मेरा पोता गया, फिर मेरा बेटा गया, हमारा उद्धार करिए। इस दौरान परिवार के अन्य सदस्यों में पुलिस की लापरवाही और सरकार की उदासीनता को लेकर काफी रोष दिखा। पुलिस की कार्यशैली को लेकर काफी खरी-खोटी भी सुनाई। परिजनों का आरोप है कि गोपाल खेमक...