कोडरमा, नवम्बर 19 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के सतगावां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम समयडीह में बुधवार की देर शाम आपसी विवाद के दौरान एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट कर उसे गंभीर रूप से घायल करने का मामला सामने आया है। घायल महिला की पहचान साहवा देवी (60 वर्ष), पति स्वर्गीय मनी महतो, निवासी समयडीह के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों की मदद से साहवा देवी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सतगावां लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज हेतु कोडरमा रेफर कर दिया। पीड़ित साहवा देवी ने आरोप लगाया कि उनके पोते और बड़ी बहू ने मिलकर उनके साथ मारपीट की। उन्होंने बताया कि वह अपनी छोटी बहू के यहां रहकर जीवन-यापन कर रही थीं। इसके लिए उन्हें पारिवारिक सहमति से दो डिसमिल जमीन भी दी गई थी। इसी बात को लेकर परिवार में विवाद ब...