हजारीबाग, अप्रैल 22 -- बरही। प्रतिनिधि पारा चढ़ने के साथ लोगों का ग़ुस्सा भी बढ़ने लगा है। बरही में गुस्से में आकर प्वाइजनिंग के दो मामलों में एक में एक 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। चौपारण के हथिया गांव के रहने वाले 25 वर्षीय युवक ने सल्फास खा लिया। मो आरिफ अंसारी 25 वर्ष पिता मुस्लिम अंसारी ग्राम हथिया थाना चौपारण का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया गया। बरही। बरही के बेला गांव तिलैया बस्ती के रहने वाले बुजुर्ग की सल्फास खाने से मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को पता चला कि बुजुर्ग ने सल्फास खा लिया है परिजन उन्हें इलाज के लिए बरही अनुमंडलीय अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत बता दिया। छोटू यादव उम्र 65 वर्ष के घर में शादी का माहौल था। पोता पोती की शादी थी। किसी कारण से उन्...