गोड्डा, अगस्त 1 -- पोडै़याहाट। हंसडीहा गोड्डा मुख्य मार्ग बंगाली चौक समीप बीते बुधवार रात्रि ट्रेलर ट्रक वाहन के धक्का से 11 हजार बिजली पोल काफी झुक गया और तार नीचे गिर गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद बिजली विभाग के कर्मी ने झुका हुआ पोल में ही तार को उठाकर बिजली बहाल कर दिया है। इसके बाद आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि पोल झुका रहने से कभी भी 11 हजार बिजली तार टूटकर गिर सकती है या फिर बिजली पोल आंधी तूफान में गिर सकता है जिससे बड़ी दुर्घटना घट सकती है।इस संबंध में ग्रामीण पंकज कुमार संजय कुमार,दीपक दे के साथ भाजपा नेता बिमंत साह ने कहा की रात्रि ट्रेलर ट्रक वाहन के धक्के से 11 हजार जहां-तहां टुटकर गिर जाने के बाद तार काफी जर्जर हो चुका है।और बिजली विभाग के कर्मी उसी तार को मरम्मत कर लगा दिया है जो की कभी भी बिज...