चक्रधरपुर, दिसम्बर 22 -- आनंदपुर।सारंडा के बाद अब पोडाहाट क्षेत्र में जंगली हाथी का उत्पात थमने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार की देर रात आनंदपुर प्रखंड के बाघचट्टा गांव में हाथी ने जमकर तांडव मचाया। हाथी ने गांव में घुसकर जयवंय जोजोवार, सिकंदर सुंडी तथा लक्षण खालखो (गुड़गांव निवासी) के घरों को तोड़कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, हाथी देर रात गांव में दाखिल हुआ और अचानक घरों पर हमला कर दिया। मकानों के टूटने से घर में रखा अनाज, बर्तन व अन्य घरेलू सामान नष्ट हो गया। गनीमत रही कि घटना के समय सभी लोग घर से बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों ने पूरी रात आग जलाकर और शोर मचाकर हाथी को दूर रखने की कोशिश की। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके...