रुडकी, फरवरी 15 -- पोड़ोवाली में एक किसान के गन्ने के खेत में शनिवार सुबह अचानक आग लग गई। बाद में आसपास खेतों में खड़ी गन्ने की फसल भी इसकी चपेट में आ गई। इससे करीब 10 लाख रुपये का 40 बीघा गन्ना जल गया। खानपुर के पोड़ोवली गांव निवासी किसान विजयपाल पुत्र जगत सिंह ने अपने खेत में गन्ना बो रखा था। शनिवार तड़के उसके खेत में अचानक आग लग गई। आसपास दूसरा कोई किसान न होने की वजह से थोड़ी ही देर में आग खूब भड़क गई। उसकी तेज लपटें उठनी शुरू हुई, तब जाकर लोगों को इसकी जानकारी हु़ई। इसके बाद खेत में काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए। उन्होंने लक्सर में दमकल विभाग को सूचना दी, और खुद भी आग बुझाने में लग गए। लेकिन तब तक आग ने आसपास के खेतों तक फैल चुकी थी। थोड़ी देर बाद दमकल विभाग की टीम पानी का टैंकर लेकर गाड़ी मौके पर पहुंची, और किसानो की मदद से किसी तरह आग ...