गोड्डा, मार्च 2 -- पोड़ैयाहाट। बीते शुक्रवार रात्रि को पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि भलुवा गांव निवासी लाल बास्की के घर पर कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है। एसपी ने एक टीम गठन कर लाल बास्की के घर छापेमारी के लिए भेजा बल के सहयोग से घर का घेराबंदी कर छापामारी किया।जिसमें अवैध रूप से शराब निर्माण कर रहे कुंदन कुमार मंडल उम्र 23 वर्ष, बरगच्छा हरियारी, थाना पोडैयाहाट जिला गोड्डा एंव रितेश कुमार राज, उम्र 21 वर्ष, मेहन्दीपुर, थाना राजमहल, जिला साहेबगंज को हिरासत में लिया गया और करीब 259 बोतल विभिन्न प्रकार के शराब एवं शराब का खाली बोतल, ढक्कन, स्टीकर, सप्रीट पानी का जार,मोटरसाईकिल, मोबाईल इत्यादि को विधिवत जप्त किया है।गिरफ्तार किये दोनों अभियुक्तों से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त दोनों व्यक्ति पंकज मंडल, पे०...