गोड्डा, दिसम्बर 9 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के हंसडीहा गोड्डा मुख्य मार्ग एनएच 133 में चामुंडीह से लेकर कॉलेज मोड तक मोटरसाइकिल सड़क दुर्घटना में विभिन्न गांव के आधा दर्जन युवा गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शाम 6 बजे की है। सड़क दुर्घटना में बरमसिया गांव निवासी मनोहर सिंह 20 वर्षीय एवं भुनेश्वर सिंह 19 वर्षीय महावीर सोरेन 40 वर्षीय गोहरा राजपुरा गांव निवासी प्रेमचंद टुडू रघुनाथपुर गांव निवासी 18 वर्षीय प्रेम टुडू 17 वर्षीय के साथ बौंसी बिहार बलजोरी गांव निवासी अंबर टुडू 16 वर्षीय शामिल है। सभी घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 की मदद से लाया गया है। सभी का स्वास्थ्य उपचार डॉक्टर रोनित रोशन के द्वारा किया गया। तीन घायल की स्थिति को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज हेतु गोड्डा सदर अस्पताल भेजा गया है। घटना के संबंध में बताया जाता ह...