गोड्डा, मई 3 -- पोड़ैयाहाट, एक संवाददाता । देवढांड थाना क्षेत्र के पीपरजोरीया देवढांड मुख्य मार्ग जीतपुर समीप हाईवा वाहन के चपेट में आने से 40 वर्षीय उद्धेश्वर राय सिदबाक गांव निवासी की मौत हो गई है। घटना तकरीबन 4 बजे की है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने मोटरसाइकिल लेकर देवढांड से घर जा रहा था। इस दौरान विपरीत दिशा से जेएच16ए 8992 तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी और घटना घटी। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की हाईवा वाहन इस मार्ग पर अनियंत्रित होकर दिन रात दौड़ते रहते हैं।और अवैध बालू पत्थर की ढुलाई चरम सीमा पर है। स्थानीय प्रशासन मुख दर्शक बने हुए हैं।जिसके कारण आए दिन छोटी बड़ी घटनाएं वाहन से घटित हो रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई और परिजन एवं स्थानीय ग्रामी...