गोड्डा, जुलाई 16 -- पोड़ैयाहाट। सोमवार रात्रि मुर्गाबनी गांव निवासी सहबुल अंसारी 28 बर्षीय की हत्या उनकी पत्नी मोसीना बीबी व प्रेमी कठौंन निवासी के साथ मिलकर गला दबाकर की । घटना के संबंध में बताया जाता है कि बीते सोमवार को मृतक मजदूरी करने के लिए घर गया था। इसके बाद आरोपी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर रखा था और देर शाम मृतक मजदूरी करके घर आया तो पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखा जिसका विरोध करने पर आरोपी पत्नी ने पति का पैर पकड़कर गिरा दिया। इसके बाद आरोपी प्रेमी ने गला दबाकर घटना को अंजाम दिया। मृतक को दोनो आरोपी के द्वारा पहना हुआ कपड़ा को खोलकर नया कपड़ा पहनाकर घर से बाहर फेंक दिया। उक्त सभी बातें मृतक के बड़े पुत्र अताउल अंसारी 10 वर्षीय ने कहा उन्होंने यह भी कहा कि मां और उनके मौसा ने मिल कर हमें भी धमकी दिया गया क...