गोड्डा, जून 24 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के एक गांव में 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची के साथ 35 वर्षीय युवक के द्वारा दुष्कर्म का प्रयास करने मामला प्रकाश में आया है।जिसको लेकर नाबालिक की नानी ने थाना में आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है। इस संबंध में बताया जाता है कि नाबालिक गांव के बगल पोखर के समीप भैंस चरा रही थी। इस दौरान पोखर में आरोपी मछली पकड़ रहा था। इस बीच नाबालिक की भैस पोखर में घुस गया। इस दौरान मछली पकड़ रहे आरोपी युवक नाबालिक पर गुस्साने लगे और नाबालिक से कहने लगा कि पोखर की मछली को भाग दे रही है। इस बीच आरोपी ने नाबालिक के साथ छेड़छाड़ करते हुए जमीन में पटक दिया। इसके बाद नाबालिक चीखने चिल्लाने लगी। इस दौरान बगल में नाबालिक की छोटा भाई दौड़ते हुए घटनास्थल पहुंचा।उसे भी आरोपी के द्वारा मारपीट कर घटनास्थल से फरार हो गया।इसके बाद पूरी...