गोड्डा, नवम्बर 19 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के सिंघाड़ा चौक स्थित कुबेर पतराज के घर का ताला काटकर मंगलवार दोपहर एक बजे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। घर से 10 भर चांदी का जेवरात,सोने का चार आना लॉकेट के साथ 45 हजार नगद लेकर उड़ा ले गया है। पूरे मामले को लेकर गृहस्वामी ने बताया कि हर रोज की तरह मंगलवार सुबह 8 बजे घर में ताला लगाकर राजमिस्त्री का काम करने गया था। दोपहर का भोजन के लिए घर जब आया तो देखा कि घर का ताला कटा हुआ है।और घर में सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। इसके बाद घर में रखें चांदी की जेवरात की खोजबीन की गई रकम की खोजबीन की गई। लेकिन एक भी सामान घर में नहीं पाया।इसके बाद आवेदन देकर अज्ञात चोरों पर मामला दर्ज कराया।इस संबंध में प्रभारी थाना प्रभारी रजनीश कुमार ने बताया कि चोरी का आवेदन मिला है मामला दर्ज किया गया है ...