गोड्डा, जुलाई 4 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के लाठीबारी गांव के एक गली मे आने जाने को लेकर मारपीट हो गई। मारपीट की घटना में गांव निवासी समसुल अंसारी की पत्नी अनुजा बीबी (30) वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके बाद पीड़ित महिला ने थाना में आवेदन देकर गांव के ही रेझू अंसार जाकिर अंसारीबीरू अंसारी, इकबाल अंसारी एवं सहवान अंसारी को आरोपी बनाया है।महिला ने आरोप लगाया है कि घर की गली में आने-जाने को लेकर विवाद शुरू हुआ इसके बाद उक्त सभी लोग गाली ग्लॉज करते करते धक्क मुक्की करते हुए जमीन में पटक दिया जिससे वह जख्मी हो गई और बराबर जान से मार देने की धमकी दिया करते हैं। सभी लोगों को दबंग बताते हुए गांव के कई लोगों के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। थाना प्रभारी विनय कुमार ने बताया कि आवेदन पर मामला दर्ज किया गया है। आवेदन में पांच लोगों को आरोपी बनाया...