गोड्डा, अक्टूबर 27 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र में इन दोनों अज्ञात चोरों का मनोबल बुलंद होते देखा जा रहा है और पुलिस प्रशासन को नको दम कर रखे हैं। अज्ञात चोर कभी घर के ताले को तोड़कर तो कभी घर के वेनटीलेटर को तोड़कर घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं। अज्ञात चोर रात के अंधेरे को छोड़कर दिन के उजाले में भी चोरी करने से नहीं चुक रहे। चोरी का मामला आए दो माह से थाना क्षेत्र में चरम सीमा पर है। जो पुलिस प्रशासन पर बड़ी सवाल खड़ी कर रही है।ऐसा ही मामला बीते शनिवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने घर में लगाए गए समरसेबल को चोरी कर घटना को घटित किया है। मामला थाना क्षेत्र के किताजोर गांव का है जहां अमित कुमार साह के घर के जमीन से घटित हुआ है।जो आम लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस की मिली भगत से अज्ञात चोर था...