गोड्डा, जनवरी 16 -- पोड़ैयाहाट। प्रखंड के प्रसिद्ध ऐतिहासिक व धार्मिक गर्म कुंड तालाब निर्झर में गुरुवार को काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई।इसके साथ ही तालाब के बगल में स्थित निमहरिणी माई की पूजा अर्चना की। मरीच और नमक का भारो चढ़ाकर परिवार के निरोग,सुख शांति व समृद्धि रहने की कामना की। तालाब में स्नान को लेकर अहले सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी रही जो तकरीबन 12: बजे दिन तक स्नान का सिलसिला चलता रहा। इसके बाद श्रद्धालुओं ने मेला का आनंद उठाते मेले में सामानों की खरीदारी जमकर की। मेला में बच्चों के झूले के साथ-साथ बडे बुजुर्गों ने झूला का आनंद लिया। मेला में आए हुए कुछ लड़कों को उल्हड़ बाजी करते देखा गया। जिस पर मेला कमेटी की नजर बनी हुई थी। कई को हिदायत देकर छोडा गया। क्षेत्र के लोगों को इस मेला का इंतजार रहता है। आस पास क...