गोड्डा, नवम्बर 28 -- पोड़ैयाहाट। थाना क्षेत्र के सरबिंधा गांव से पुलिस ने छापेमारी कर साइबर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इस संबंध में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पुलिस पदाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधीक्षक गोड्डा के तकनीकी शाखा को सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबिंब पोर्टल पर एक मोबाईल नंबर पता हुआ है। जिसके धारक पिंटू मंडल, पिता-दुखन मंडल, ग्राम-सरबिंधा, थाना-पोड़ैयाहाट, जिला-गोड्डा के द्वारा दिनांक-21 नवम्बर को 17,410/- रूपये का साइबर अपराध किया गया है। उक्त मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार पुलिस उपाधीक्षक, गोड्डा कुमार गौरव के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन कर सरबिंधा गांव में साईबर अपराधियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया गया।छापामारी अभियान के दौरान सरबिंधा गांव जाकर पोर्टल पर बताये जा रहे लोकेशन के आधार पर सरबिंधा के समीप जं...