दुमका, नवम्बर 7 -- दुमका। प्रतिनिधि पोड़ैयाहाट के कांग्रेस विधायक प्रदीप यादव गुरुवार को दुमका के एमपी-एमएलए की विशेष न्यायाधीश मोहित चौधरी की अदालत में पेश हुए। अदाल में आज सुनवाई होनी थी,पर अब 17 नवम्बर को अगली तिथि मुकर्रर की गई है। वर्ष 2010 में तत्कालीन झाविमो नेता प्रदीप यादव और रणधीर सिंह ने राज्य को सुखाड़ क्षेत्र घोषित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। इस मामले में प्रदीप यादव,रणधीर सिंह सहित अन्य के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। कोर्ट से बाहर निकलने के बाद बिहार विधानसभा चुनाव पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी। 14 नवम्बर को महागठबंधन को पूर्ण बहुत मिलेगी। बिहार की जनता अब बदलाव के पक्ष में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...