गोड्डा, जून 19 -- पोड़ैयाहाट। बुधवार को देवडांढ पंचायत के जीतपुर मांझी टोला गांव मे आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन हुआ।कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक रूप से दीप प्रज्वलन से की गई।इसके उपरांत लाभुकों द्वारा आम बागवानी के माध्यम से उनके जीवन में आए सकारात्मक बदलावों को साझा किया गया। बीडीओ फुलेश्वर मुर्मू ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की बागवानी योजना से भी परिवार की आय बढ़ाई जा सकती है और उत्पादों को बाजार तक पहुंचाकर आजीविका के साधनों को सशक्त किया जा सकता है। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण भी किया और सभी लाभुकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार की योजना का लाभ लाभुक तक पहुंचे जिसको लेकर विभाग के पदाधिकारी द्वारा इनस्टॉल लगाया गया है सभी लाभुक अपना-अपना फ...