गोड्डा, अगस्त 2 -- पोडै़याहाट। थाना क्षेत्र के अमवार गांव के झाड़ी से पुलिस ने मानव कंकाल को बरामद किया है। इसके बाद थाना क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने बताया कि कंकाल को देखने से प्रतीत होता है कि एक माह पूर्व मौत हो गई थी। बारिश के कारण शव क्षत-विक्षत होकर सिर्फ कंकाल ही बचा है।घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि पहले भी कुछ महक रहा था लेकिन लोगों ने सोचा की बकरियां कोई जानवर मर गया होगा। लेकिन शुक्रवार को दोपहर को जब कुछ बच्चे उधर मवेशी चरा रहे थे तो मानव हड्डियां को देखकर वे लोग भागे भागे गांव आए और गांव में इस बात की चर्चा की। ग्रामीणों ने जाकर देखा तो वहा सिर्फ मानव का कंकाल पड़ा हुआ था। बगल में एक ट्राउजर था जो की मिट्टी से पूरी तरह दब गया था।एक सर्ट भी था।पेड़ से एक गमछा लटका हुआ था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को द...