चक्रधरपुर, अगस्त 14 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। जश्न-ए-आजादी का त्योहार स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है। पोड़ाहाट अनुमंडल मुख्यालय चक्रधरपुर के पोड़ाहाट स्टेडियम में प्रशासन द्वारा झंडोत्तोलन किया जाता है, वहीं चक्रधरपुर रेल मंडल द्वारा सेरसा स्टेडियम में झंडोत्तोलन कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा जिसकी तैयारियां पूरी हो गई है। पोड़ाहाट स्टेडियम में एसडीओ श्रुति राज लक्ष्मी द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। वहीं सेरसा स्टेडियम में डीआरएम तरुण हुरिया द्वारा झंडोत्तोलन किया जायेगा। इसके साथ ही पोड़ाहाट स्टेडियम में झारखंड पुलिस के अलावा एनसीसी कैडेट, स्काउट्स एंड गाइड सहित विभिन्न स्कूलों के बच्चों द्वारा परेड की सलामी दी जायेगी। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। वहीं सेरसा स्टेडियम में डीआरएम तरुण हुरिया द्वारा झंडोत...