घाटशिला, सितम्बर 8 -- पोटका। पोड़ाडीह के नव युवक क्लब में समाजसेवी महिला सीमा मंडल के द्वारा तेजस्विनी सोशल वेलफेयर ट्रस्ट, पूर्णिमा नेत्रालय के सहयोग से नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि के पंचायत की मुखिया दुखनी माई सरदार व आयोजक सीमा मंडल ने दीप प्रज्वलित कर किया।अतिथियों ने मौके पर कहा कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र में बुजुर्ग गरीबी के कारण अपना नेत्र जांच एवं ऑपरेशन नहीं कर पाते हैं। इसी को देखते हुए एक कैंप का आयोजन किया गया है। उन्होंने लोगों से शिविर का लाभ उठाने की अपील की। कैंप में 65 लोगों का नेत्र जांच हुआ इनमें 29 लोग मोतियाबिंद के मरीज मिले। मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिह्नित मरीजों को ऑपरेशन के लिए मंगलवार को पोड़ाडीहा से पूर्णिमा नेत्रालय, ब्रह्मानंद अस्पताल अपनी बस से ले जाएगी।

ह...