किशनगंज, सितम्बर 22 -- पोठिया। पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को स्पेशल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 8 बजे सुबह से दोपहर दो बजे होगी। जिसमें अलग अलग विभाग के विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहेंगे। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ एस. आर. अंसारी ने बताया कि स्पेशल स्वास्थ्य शिविर में किशनगंज एमजीएम से अलग अलग विभागों के विशेषज्ञ चिकित्सक पहुचेंगे। जिसके तहत ईएनटी, आई स्पेशलिस्ट,मेडिसिन, गैनोक्लोजिस्ट, डायवेटिस आदि सात विभागों के चिकित्सक मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...