किशनगंज, जून 19 -- पोठिया। पोठिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को एमसीएच वार्ड में प्रसूता महिलाओं के बीच जच्चा बच्चा किट का वितरण किया गया। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा शाहिद राजा अंसारी व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील कुमार ने संयुक्त रूप से जच्चा बच्चा किट का वितरण किया। प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी श्री अंसारी ने बताया कि प्रसूता महिलाओ की स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए उक्त किट में पोषाहार सामग्री दी गई हैं। किट में सुधा घी,प्रीमिक्स नमकीन दलिया,खिचड़ी प्रीमिक्स,खीर प्रीमिक्स,बेसन वारफी, तथा प्रोटीन बार शामिल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...