कटिहार, जून 7 -- फलका, एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव की एक नाबालिग ने दुष्कर्म करने की प्रयास के आरोप में एक शिक्षा सेवक सह समिति पति समेत कुल चार नामजद लोगों के विरुद्ध थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। पीड़िता ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया है कि 4 जून की संध्या करीब साढ़े छह बजे शिक्षा सेवक सह समिति पति आया और पूछने लगा कि तुम्हारे मां-पिता कहां हे। जिस पर मैंने कहा कि वो घूमने गयी है और घर पर कोई नहीं है। तभी आरोपी मेरे घर के सामने बाइक खड़ी कर दिया तथा मेरा हाथ पकड़कर घर के अंदर ले जाकर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा। जब मैं चिल्लाने लगी तो अगल-बगल के लोगों को आता देख आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गया। जिसके बाद तीन अन्य नामजद युवक आया और बाइक मांगने लगा। साथ ही पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करने पर आरोपियों द्वारा बर्बाद करने ...