किशनगंज, अप्रैल 10 -- किशनगंज, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। प्रखंड आपूर्ति कार्यालय पोठिया में राशन कार्ड के बनवाने में बिचौलिया सक्रिय है। लिहाजा, बिना चढ़ावा दिए राशन कार्ड बनाना मुश्किल हो गया है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी विशाल राज को लिखित शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल मालिक ने जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर बताया है कि खाद्य आपूर्ति कार्यालय पोठिया में नया नाम जोड़ने एवं नया राशन कार्ड बनवाने पर जब तक विचौलियों का सहयोग नहीं लिया जाता है, तब तक गरीबों का राशन कार्ड नहीं बनता। प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी की मिलीभगत से कार्यालय में बिचौलिया सक्रिय है। उन्होंने आगे कहा है कि एमओ को लगातार कार्यालय से गायब रहने के कारण आमजन अपनी शिकायत भी संबधित पदाधिकारी से नहीं...