किशनगंज, जून 30 -- पोठिया, निज संवाददाता। रविवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 2025 मतदाता सूची का गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को प्रखंड स्तर पर शतप्रतिशत सफल बनाने के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से पोठिया बीडीओ मो आसिफ तथा अंचल अधिकारी मोहित राज लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। रविवार को बीडीओ व सीओ ने आम लोगों को पुननिरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े कई अहम जानकारियों से अवगत कराया। उन्होंने मतदाताओं से अभियान को सफल बनाने की अपील की। अधिकारी ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्यकम 25 जून से आगामी 26 जुलाई तक चलेगा। । जिसके तहत संबंधित बीएलओ डोर टू डोर जाकर आपका गणना प्रपत्र दो प्रति में आपको उपलब्ध कराएगा। जिसका उपयोग आप स्वयं करेंगे जिसका सहयोग बीएलओ करेंगे। आपके द्वारा एनुमेरेशन प्रपत्र को भरकर 11बेकल्पिक दस्तावेजों में से किसी एक वांक्षित दस्ता...