किशनगंज, जून 27 -- पोठिया। गुरुवार को पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पोठिया में प्रखंड प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के नेतृत्व में सभी एएनएम,आशा फेसिलेटर के साथ स्वास्थ्य समीक्षा की बैठक का आयोजन पोठिया बीडीओ मो. आसिफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। आयोजित बैठक में उपस्थित सभी आशा फेसिलेटर,एएनएम तथा प्रखंड स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देशय देते हुए कहा गया की आगामी जुलाई माह में जिन गर्भवती माताओं का प्रसव होना है,वैसे गर्भवती माताओं का संभावित प्रसव को तिथि सूची संबंधित आशाओं की सहयोग से ऑन द स्पॉट तैयार करना है। ताकि वैसे गर्भवती माताओं का सही तरीके से वैसी ममाताओ को ट्रैक किया जा सके। जिससे उन माताओं का संस्थागत तरीके से प्रसव कराया जा सके। जिससे जच्चा और बच्चा दोनो सुरक्षित रह सके। मातृत्व दर को रोकने के ...