किशनगंज, जुलाई 9 -- प्रस्तुति गोपाल चौधरी पोठिया प्रखंड में नदियों का कटाव बड़ी समस्या बन गयी है। कटाव व बाढ़ ने इलाके के 22 पंचायतों के करीब 25 हजार लोगों को परदेशी मजदूर बनने को मजबूर कर दिया है। सभी 22 पंचायतों से तकरीबन 25 हजार से अधिक मजदूर अलग अलग प्रदेशों में मजदूरी के लिए पलायन कर चुके है। जिसकी मुख्य वजह क्षेत्र में दो नदियों द्वारा अनवरत हो रहा कटाव, उद्योग धंधे की कमी, मजदूरों को यहां प्रतिदिन मजदूरी नहीं मिलना, मिले भी तो उचित मेहनताना नहीं मिलना आदि समस्याओं के कारण इलाके से मजदूरों को जीवन यापन के लिए दूसरे परदेशों दिल्ली पंजाब आदि जगहों पर मजदूरी की तलाश में भटकने को मजबूर हैं। मसलन, पोठिया प्रखंड क्षेत्र से तकरीबन 25 हजार से ज्यादा लोग सूबे से बाहर जाकर मजदूरी कर रहे है। दिल्ली,मुंबई,पंजाब,बैंगलोर,कोलकाता,कर्नाटक, गंगटोक आ...