किशनगंज, जून 17 -- पोठिया, निज संवाददाता। सोमवार को अहले सुबह पोठिया थाना क्षेत्र के गोरूखाल पंचायत अंतर्गत कच्चाखुआ गांव निवासी एक 40 वर्षीय व्यक्ति डोंक नदी में नहाने के दौरान डूबने से मौत हो गयी। घटना के एक घंटा बाद ही ग्रामीण- गोताखोरों ने लापता व्यक्ति का शव बरामद कर लिया। जिसकी पहचान कच्चाखुआ वार्ड संख्या 08 थाना पोठिया निवासी जगदीश सिंह के रूप में हुई है। इधर सूचना मिलते ही पोठिया पुलिस ने बरामद शव को अपने कब्जे में कर कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। परिजनों के मुताबिक सोमवार को जगदीश सिंह अपने घर से कच्चाखुआ स्कूल स्थित डोंक नदी घाट पर नहाने गया था। परिजनों के अनुसार नहाने के क्रम में गहरे पानी में चला गया। इधर, मौके पर मौजूद लोगो ने जैसे ही जगदीश सिंह को नदी में डूबते देखा, हल्ला करने...