किशनगंज, जून 27 -- पोठिया। पोठिया प्रखंड को डिग्री कॉलेज की सौगात मिलने वाली है। गुरुवार को प्रस्तावित भूमि का विधायक इजहारुल हुसैन ने जायजा लिया। विधायक ने स्थल पर को बारीकी से देखा और लोगों से विस्तार पूर्वक चर्चा की। इस दौरान मुखिया मरगूब आलम, मुखिया मो.अब्दुल तोवाब, जिला पार्षद प्रतिनिधि एनामुल हक,तारिक अंजुम, अफ्तार अजहर, मास्टर हमीदूर आदि मौजूद रहे। बता दें कि पोठिया प्रखंड के कोल्था पंचायत अंतर्गत सातमेढ़ी गांव में पांच एकड़ बिहार सरकार की जमीन को अंचल अधिकारी मोहित राज द्वारा चयनित कर अग्रेतर कार्रवाई के लिए भेजा गया है। विधायक इजहारुल हुसैन ने बताया कि पोठिया प्रखंड में एक भी सरकारी डिग्री कॉलेज नहीं है जिसे लेकर विधानसभा सत्र में कई बार इस मुद्दे को उठाया गया । जिसके बाद बिहार सरकार से स्वीकृति मिली। सातमेढ़ी गांव के समीप पांच एकड़ ...