कटिहार, सितम्बर 22 -- समेली,एक संवाददाता। पोठिया थाना क्षेत्र के चांदपुर मौजा पश्चिमी चांदपुर में देर रात कुछ अपद्रवियों ने एक किसान की डेढ़ एकड़ में लगी केले की पूरी फसल काटकर बर्बाद कर दी। इस घटना से किसान को कई लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पीड़ित ने पोठिया थाना में नामजद शिकायत दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान मुकेश यादव (35 वर्ष), निवासी पोठिया ने बताया कि 18 सितंबर की रात करीब एक बजे वह अपने कामत पर सोए हुए थे। तभी केले के खेत की दिशा से छपाक-छपाक काटने की आवाज और कुत्तों के भौंकने की आवाज सुनाई दी। जब वे दौड़कर खेत पहुंचे तो वहां गांव के तीन लोग गरासी से पौधे काटते दिखे। किसान का आरोप है कि इन लोगों ने पहले उससे 50 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी और धमकी दी थी कि पैसा नहीं देने पर फसल उजाड़ देंगे। रुपये नहीं देने पर उन लोग...