किशनगंज, जुलाई 21 -- पोठिया, निज संवाददाता। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को लेकर रविवार को एसडीएम ने पोठिया पहुंच कर सभागार में बीडीओ-सीओ व बीएलओ के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये। मतदाता पुनरीक्षण को लेकर प्रखंड स्तरीय अधिकारियों द्वारा बीएलओ के कार्य पर सतत निगरानी रखी जा रही है। जिला प्रशासन का इस महत्वपूर्ण कार्य पर पैनी नजर है। पोठिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर एसडीएम ने बैठक में कई निर्देश दिये। इस दौरान बीडीओ मो आसिफ व सीओ मोहित राज सहित सभी बीएलओ उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...