किशनगंज, अगस्त 18 -- पोठिया,निज संवाददाता। रविवार को समाजिक संगठन सीमांचल क्रांति मोर्चा द्वारा पोठिया कर्बला मैदान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में अलग अलग गांवों से पहुंचे तकरीबन 50 से अधिक युवाओं ने रक्तदान किया। पोठिया थाना परिसर स्थित करबला मैदान में सीमांचल क्रांति मोर्चा फाउंडेशन के अध्यक्ष मो. तौसीफ रज़ा की अध्यक्षता व रेडक्रास के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर मौजूद पोठिया बीडीओ मो आसिफ व सीओ मोहित राज, रेडक्रास के सचिव मिक्की साहा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ़ बरकतुल्लाह, पूर्व विधायक कमरुल हुदा, बुधरा मुखिया प्रतिनिधि मुदस्सिर नजर, एडवोकेट शम्स आगाज़, जदयू प्रखंड अध्यक्ष जलाल कादरी, बुधरा उप मुखिया शिवनाथ, भाजपा कार्यकर्ता संजय उपाध्याय आदि ने आयोजित रक्त दान शिविर की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्...