किशनगंज, जून 12 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया प्रखंड क्षेत्र में पिछले दिनों से प्रचंड गर्मी की वजह से जन जीवन अस्तव्यत हो गया है,घरों से लोग नहीं निकल रहे हैं । बीते पांच दिनों से पोठिया प्रखंड क्षेत्र में प्रचंड गर्मी परने से लोग परेशान है। किसान अपने खेतो में काम नहीं कर काम नहीं कर पा रहे हैं। क्षेत्र के मजदूर गर्मी तथा तपती धूप की वजह से घरों से नहीं निकल रहे है। यहां तक कि 24 घंटा व्यस्त रहने वाली सड़के भी सुनी पड़ी हुई है। दुकानों में शीतल पेय प्रदार्थो,कोल्ड ड्रिंक्स,लस्सी,दही, ईख की जूस की बिक्री काफी अधिक बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...