किशनगंज, जुलाई 29 -- पोठिया, निज संवाददाता। पोठिया थाना की पुलिस ने मारपीट मामले में एक नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपित मोहम्मद सज्जाद, कोल्था पंचायत के कटहलबाड़ी का रहने वाला है। कटहलबाड़ी गांव के दाऊद आलम के साथ बीते 24 जुलाई को मारपीट हुई थी। घटना को लेकर पीड़ित दाऊद आलम ने पोठिया थाना में बीते 27 जुलाई को लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया था। इधर इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष अंजय अमन के नेतृत्व में कांड संख्या 212/25 दर्ज कर महज कुछ ही घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर किशनगंज न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...